शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति बाइडेन ने बराक ओबामा को लेकर दिया ये बड़ा बयान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि, बाइडेन का कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीसरे टर्म की शुरूआत होगी.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि, बाइडेन का कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीसरे टर्म की शुरूआत होगी. इस बात को लेकर बाइडेन ने साफ कर दिया है कि, उनका कार्यकाल ओबामा का तीसरा टर्म नहीं होगा. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे थे क्योंकि जो बाइडेन बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे.
एक चैनल से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि, वो ओबामा की छाया से बाहर निकलकर काम करेंगे और अगले चार साल ओबामा के तीसरे कार्यकाल की तरह नहीं होंगे. बाइडेन ने कहा कि उनके सामने पहले से काफी अलग चुनौतियां हैं.
यह भी पढे़ं : अखिलेश पहुंचे कन्नौज भाजपा पर साधा निशाना, किसानों की आय दोगुनी करने को बनाएं कानून
एनबीसी न्यूज के ऐंकर होल्ट ने बाइडेन से सवाल किया कि आप उन लोगों से क्या कहना चाहेंगे जो कह रहे हैं कि आप ओबामा का तीसरा कार्यकाल लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा, “ये ओबामा का तीसरा कार्यकाल नहीं है. हम ओबामा-बाइडेन प्रशासन से बिल्कुल अलग दुनिया का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरा परिदृश्य बदल दिया है.”
बाइडेन ने कहा कि वो अमेरिका को एकता के सूत्र में बांधना चाहते हैं और उनके प्रशासन में अमेरिका के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए वोट करने वाले रिपब्लिकन भी नियुक्ति पर भी वो विचार कर सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :