अमरोहा : जिला पंचायत अध्यक्ष ने CM से दीपदान करने की मांगी अनुमति

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले के स्थगित होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भूपेंद्र चौधरी ने जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लोगों की आस्था से जुड़े दीपदान की परंपरा को बरकरार रखने के लिए उसकी अनुमति की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले के स्थगित होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भूपेंद्र चौधरी ने जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लोगों की आस्था से जुड़े दीपदान की परंपरा को बरकरार रखने के लिए उसकी अनुमति की मांग की है। जिसके लिए पत्र प्रेषित किया है जबकि अमरोहा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक के छोटे भाई अभिनव कौशिक ने भी एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें उनका दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांग मान ली है और गंगा घाट पर दीपदान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें – आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #योगी_हैं_तो_यकीन_है

बता दें कि अमरोहा जनपद के शासन ने कार्तिक पूर्णिमा के स्नान से पूर्व लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया था इसके बाद लोगों को मायूसी का माहौल था और तभी इस को लेकर लोगों ने मांग उठाई थी कि दीपदान की परंपरा स्थगित नहीं होनी चाहिए जिसके बाद अध्यक्ष जिला पंचायत के पति भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया था कि उन्होंने भी एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम संबोधित जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग मानेगी और दीपदान कराया जाएगा जबकि अमरोहा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक के छोटे भाई अभिनव कौशिक ने भी एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें उनका दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांग मान ली है और गंगा घाट पर दीपदान कराया जाएगा , इस सब के बाद यह कहना बेमानी नहीं होगा कि अमरोहा जिले में दो भाजपा के नेता दीपदान की परंपरा को सुचारू कराने के लिए अपना अपना दम भरते नजर आ रहे हैं और दोनों ही जनता के सामने अपनी राजनीति को मजबूत करने की कोशिशों में लगे हैं शायद यही बताया कि दोनों का वीडियो सामने आया है और दोनों ने ही आस्था और परंपरा से जुड़े इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की बात कही है , खेर जो भी हो दिव्यांग की परंपरा के रद्द नहीं होने से कहीं ना कहीं दीपदान करने वालों को लाभ जरूर होगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button