प्रतापगढ़ : मासूम बच्चों की जान से होगा खिलवाड़ तो कैसे हारेगा कोरोना!

प्रतापगढ़ में स्कूल प्रबंधक बने सफाईकर्मी ने खोल दिया बच्चों का स्कूल।

मासूम बच्चों की जान से होगा खिलवाड़ तो कैसे हारेगा कोरोना!

प्रतापगढ़ में स्कूल प्रबंधक बने सफाईकर्मी ने खोल दिया बच्चों का स्कूल।

प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक का स्कूल खोलकर शुरू कर दी क्लास।

बिना अनुमति के बगैर मास्क और सेनेटाइजर के चल रहा क्लास।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : कांग्रेस में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत

कोहड़ौर इलाके के एकलव्य एकेडमी में नही है कोरोना का खौफ और कानून।

मंगरौरा ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी महेंद्र प्रताप पाल है स्कूल का प्रबंधक।

कैमरे पर क्लास रूम में बोली टीचर—

” नही है कोरोना, नही लगायेंगे मास्क!”

कोरोना की गाइड लाइन का भी नही हो रहा ऐसे स्कूलों पर असर!

ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एक अनोखा निकाह ऐसा भी …

मासूम बच्चों की जान से खुलेआम हो रहा खिलवाड़!

जागरूकता अभियान के दावे हवा -हवाई ।

कोरोना संक्रमण का नही है कोई डर।

शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन का ऐसे निरंकुश स्कूलों पर क्यों नही हैं शिकंजा!

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button