लखनऊ : इन अस्पतालों पर लगा मानव अंग तस्करी करने का बड़ा आरोप, सीएम योगी…
राजधानी के दो बड़े अस्पताल इंटीग्रल हॉस्पिटल व एरा मेडिकल पर अंग तस्करी का आरोप लगा है। मामलें की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ के दो बड़े अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के लचीलेपन से जिले में प्राइवेट अस्पताल बेलगाम चल रहे हैं। गरीबों को शिकार बनाकर अस्पताल लाने का काम उनके एजेंट लगातार कर रहे हैं। मासूम गांव वालों को बेवकूफ बनाकर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने का काम भी निजी अस्पताल कर रहे हैं।
लखनऊ के दो बड़े अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगे हैं
दरअसल, राजधानी के दो बड़े अस्पताल इंटीग्रल हॉस्पिटल व एरा मेडिकल पर अंग तस्करी का आरोप लगा है। मामलें की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ के दो बड़े अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगे हैं।
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एक अनोखा निकाह ऐसा भी …
ब्रजेश पाठक ने भी जांच के लिए पत्र लिखा था
दोनों बड़े अस्पतालों पर अंग तस्करी करने का आरोप लगा है। मुख्यमंत्री योगी ने जांच करने के आदेश दिए। सांसद कौशल किशोर ने सीएम को इस मामलें में पत्र लिखा था। मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी जांच के लिए पत्र लिखा था।
आपको बता दें कि बछरावां कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल का सामने आया है जहां प्रसूता के परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल प्रशासन पर अंग तस्करी का बड़ा आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मृत प्रसूता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा के रहने वाली उर्मिला अपनी बेटी सरिता को प्रसव के लिए बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहां घूम रहे दलालों ने उर्मिला को बछरावां स्थित प्राइवेट अस्पताल गोविंद हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। वहां पहुंचकर सरिता को आनन-फानन में एडमिट कराया गया और परिजनों से 25 हजार की डिमांड की गई।
प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि….
ऑपरेशन के बाद सरिता की हालत बिगड़ने लगी तो गोविंद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ले जाने की सलाह दी। लखनऊ ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गोविंद अस्पताल के डॉक्टरों ने सरिता की किडनी सहित अन्य अंग निकाल लिए हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :