लखनऊ : 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 लोग गिरफ्तार

जहरीली शराब से हुयी 6 मौत के बाद पुलिस अब अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आक्रामकता से कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है।

जहरीली शराब से हुयी 6 मौत के बाद पुलिस अब अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आक्रामकता से कार्यवाही करती हुई नजर आ रही है। लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत निगोहा थाने की पुलिस ने आज निगोहा के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब का कारोबार करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को ध्वस्त कर अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को बरामद किया है।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : कांग्रेस में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत

अलग-अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब के साथ सेल्हुमऊ नगराम के रहने वाले विजयपाल कोरी, सुदौली बछरावां रायबरेली के रहने वाले जगेसर रावत, बख्तरी खेड़ा निगोहा के रहने वाले विशाल और नन्दौली निगोहा के रहने वाले रामविलास उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

बंथरा की घटना से ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस ने सबक लिया
आपको बता दें कि इसी महीने में लखनऊ कमिश्नरेट के बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। बंथरा के पहले मलिहाबाद थाना क्षेत्र से भी कई वर्षों पहले जहरीली शराब कांड में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था । देखने में आता है कि किसी भी घटना के बाद पुलिस हरकत में आती है कार्यवाही करती है और फिर हालात पहले की तरह से ही हो जाते हैं लेकिन इस बार बंथरा थाना क्षेत्र की घटना से ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस ने भी सबक लिया है और लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर गाज बनकर गिर रही है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button