बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य के खिलाफ चलेगा मुकदमा, आपत्ति हुई निरस्त

TheUPKhabar 

BJP MP Sanghamitra Maurya के चुनाव की वैधता के खिलाफ दाखिल चुनाव याचिका पर अब हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। इस याचिका की पोषणीयता पर कोर्ट ने संघमित्रा की आपत्ति निरस्त कर दी है तथा सुनवाई का निर्णय लिया है। इसी के साथ पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने निर्वाचन की वैधता को चुनौती दी है। कोर्ट ने मामले में वाद बिंदु तय करने के लिए छह मई को सुनवाई हेतु पेश करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने दिया है।

ये था मामला :-

पूर्व सांसद और बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे धर्मेंद्र यादव ने इस सीट पर संघमित्रा के निर्वाचन को चुनौती देते हुए यह चुनाव याचिका दायर की थी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य की आपत्तियों को खारिज करते हुए अदालत ने कहा, ‘मेरे विचार से संघमित्रा मौर्य के वकील ने दलील दी है कि इस चुनाव याचिका में धर्मेंद्र यादव ने जो बयान दिया है उस पर कार्रवाई का कोई आधार नहीं बनता। वकील की यह दलील पूरी तरह से निराधार है।

पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने निर्वाचन की वैधता को दी चुनौती :-

इस मामले पर पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जिसमें से केवल 9 ही स्वीकृत किए गए । 16 नामांकन पत्र मनमाने तौर पर अस्वीकृत कर दिए गए। 25 मार्च 2019 को चुनाव परिणाम घोषित हुआ। साथ ही याचिका में यह भी कहा गया कि 8000 वोटों की अधिक गिनती की गई है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है। सांसद संघमित्रा मौर्य की शादी नवल किशोर मौर्या के साथ हुई है। उनके एक पुत्र भी हैं।

BJP MP Sanghamitra Maurya:-

याचिका में यह भी कहा गया कि सांसद संघमित्र मौर्य की शादी नवल किशोर मौर्या के साथ हुई है उनके एक पुत्र भी है लेकिन चुनाव घोषणापत्र में छुपाया गया. जो सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. इस आधार पर चुनाव किया जाए प्रत्याशी दिनेश कुमार का नामांकन गलत तरीके से किया गया है. दिनेश ने भी चुनाव याचिका दाखिल की है कोर्ट ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख लगाई कोर्ट ने याचिका पोषणीय है. याची वाद कारण पर अपना पक्ष व साक्ष्य पेश करें।

पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव जनता में हैं सबसे लोकप्रिय :- 

बदायूं से सांसद रहे धर्मेंद्र यादव आज भी जनता के बीच उतने ही लोकप्रिय हैं जितने वे पहले थे. पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव जनता की परेशानियों के लिए हमेशा ही संघर्ष करते रहे हैं और आज भी कर रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने बदायूं की जनता के दिल में आज भी अपनी जगह बना रखी है.

Related Articles

Back to top button