समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर ग्रामवासियों को मास्क एवं साबुन का किया गया वितरण

TheUPKhabar 

Ram Asare Vishwakarma आजमढ :  आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. जिसके तहत पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है. उत्तर प्रदेश भी लॉक डाउन जैसी मुश्किल घड़ी से गुजर रहा. परन्तु इस मुश्किल घड़ी में प्रदेशवासियों के लिए मसीहा के रूप सामने आये हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। जिन्होंने न सिर्फ स्वयं कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की है बल्कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी जन सेवा करने के लिए आवाहन किया था

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री Ram Asare Vishwakarma के निर्देश पर ग्रामवासियों को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया:-

अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात एक करके प्रदेशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर रामबचन यादव महाविद्यालय खुरासों आज़मगढ़ के कर्मचारियों द्वारा करोना वाइरस से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुरासो कौडिया, भटवा की मस्जिद यादवनगर लाइडीह, तौवां, खपड़ा गांव, सेन्टरवा, गाँवों में ग्रामवासियों को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया।वितरण करने वालों में योगेश उपाध्याय अमर बहादुर विश्वकर्मा दिलीप विश्वकर्मा थे।

घर घर मास्क और क्लीनिंग साबुन का वितरण किया गया:-

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर जगत इन्टर कॉलेज गद्दोपुर मलगांव आजमगढ की ओर से भी ग्राम गद्दोपुर के सभी पूरवा में घर घर मास्क और क्लीनिंग साबुन का वितरण किया गया। वितरण करने वालो में चन्द्रिका यादव अमरेज यादव अम्बिका यादव तथा राजबहादुर विश्वकर्मा थे।

सभी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाकर सभी ग्रामवासियों को लाकडाउन का पालन करने घर में सुरक्षित रहने तथा बाहरी किसी से नहीं मिलने की सलाह दी। शिव प्रकाश विश्वकर्मा।

Related Articles

Back to top button