लखीमपुर खीरी : जब चौकी के अंदर ही भीड़ गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, पुलिस रही नदारद
चौकी के भीतर होती रही मार पीट पुलिस रही नदारद
लखीमपुर- खीरी कानून की चौखट पर कानून का दम कैसे घुटता है। यह खीरी थाने की चौकी में चरितार्थ साबित हो गया जहाँ एक शादी समारोह में उपजे एक विवाद को लेकर परिजनों में इतना गुस्सा दिखायी दिया कि देर शाम खीरी चौकी पर सुलह को लेकर पहुंचे दो पक्षों के बीच आपस में झपड़ हो गयी।
एक अभियुक्त के गिरफ्तार होने की पुष्टि हुई है
मामला यहां नहीं थमा था कि पुलिस की नामौजूदगी का अराजकतत्वों ने फायदा उठाते हुए चौकी परिसर के अंदर ही आपस में भिड़ गये। हालांकि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया। हालांकि इस मामले में एक अभियुक्त के गिरफ्तार होने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें – अगर आप घर में तुलसी लगाते वक़्त करतें हैं ये गलतियां तो हो जाएँ सावधान
सोमवार की देर शाम खीरी पुलिस चौकी पर दो पक्षों में पुलिस कर्मियों की मौजदूगी में जमकर मारपीट हो गयी। इस सूचना पर वहां पहुँचे डायल 112 पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी भी पुलिस कर्मी ने बीच में दखल देने की जुर्रत नहीं की। हाल यह हुआ कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले कई लोग घायल हो गये।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी है
खबर की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारियों में खलबली मच गयी। इधर एसओ फतेह सिंह ने आनन-फानन एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि मामला शादी समारोह से जुड़ा हुआ है। फिलहाल एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :