शेल्टर होम में ठहरा युवक मिला कोरोना से संक्रमित ,किया गया आइसोलेट

The UP KHabar

Youth in Shelter Homeभदोही :कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन किया हुआ है। इस दौरान जो व्यक्ति जहाँ था उस व्यक्ति को वही पर सरकार द्वारा बनाये गए शेल्टर  होम में ठहरने की व्यवस्था की गयी है। इस दैरान शेल्टर होम में ठहरा युवक निकला कोरोना से पीड़ित।

 क्या है पूरा मामला :

Youth in Shelter Home

मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है। जहाँ पर प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. यहाँ  पर 18 वर्षीय युवक में कोरोना के लछड़ दिखे जिसके बाद युवक की जाँच की गयी तो युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया। जानकारी के अनुसार यह 18 वर्षीय युवक बिहार का रहने वाला और दिल्ली में काम करता था। भारत सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन लगाने के कारण सभी कारखाने और कंपनी बंद कर दी गयी। जिसके बाद यह दिल्ली से बिहार जाने के लिए  निकल पड़ा। उसके बाद सरकार द्वारा बनाये गए शेल्टर होम में रखा गया। जो युवक कोरोना से पीड़ित हुआ है वह जिस शेल्टर होम में था उसमे 135 और लोग भी वहां मौजूद थे। इस घटना के बाद बाकि सभी 135 लोगों को भी तुरंत क़्वारेंटाईन किया गया है और सभी लोगों की जाँच की जाएगी।

संक्रमित पाए गए युवक को मिर्ज़ापुर के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ उस इलाके को पूरी  तरह से सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button