तेजस्वी सूर्या के इस बयान पर भड़के ओवैसी, बोले- बिरयानी…

हैदराबाद में होने वाले नगर निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार में पहुंचे कर्नाटक के युवा बीजेपी नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है.

हैदराबाद में होने वाले नगर निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार में पहुंचे कर्नाटक के युवा बीजेपी नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं. सूर्या ने इश दौरान ओवैसी पर जमकर हमलावर होते दिखाई दिए. उन्होंने ओवैसी को कई मुद्दो को लेकर घेरा और उनसे जवाब मांगा.

ओवैसी को दिया आपका हर वोट भारत के खिलाफ

तेजस्वी सूर्या ने जनता से कहा कि, ओवैसी को दिया आपका हर वोट भारत के खिलाफ और उन मूल्यों के खिलाफ वोट है जिन पर देश की नींव खड़ी. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि, ओवैसी रोहिंग्या मुसलमानों को लाने की बात करते हैं लेकिन देश के विकास की बात नहीं करते हैं. सांसद ने कहा कि, होने वाले नगर निगम चुनाव दक्षिण में बीजेपी के प्रवेश का द्वार बनेगा और आने वाले समय में बीजेपी का परचम लहरायेगा.

भाजपा ने टीआरएस को कड़ी शिकस्त देकर जीत दर्ज की

तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा कि, तेलंगाना में अभी हाल ही में उपचुनाव हुए थे जिसमें भाजपा ने टीआरएस को कड़ी शिकस्त देकर जीत दर्ज की है.इस जीत से भाजपा के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है जो आने वाले दिनों में चुनाव में देखा जा सकेगा. इस उत्साह का परिणाम भी जोरदार होगा.

तेजस्वी सूर्या ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह (केसीआर) हैदराबाद को इस्तांबुल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति भारत के खिलाफ बोलते हैं और केसीआर हैदराबाद को ही इस्तांबुल बनाना चाहते हैं. वह ओवैसी के साथ गठबंधन करके पाकिस्तान जैसे हालत हैदराबाद में करना चाहते हैं.

तेलंगाना में पूर्ण बहुमत से जीतेगी भाजपा!

दरअसल, तेलंगाना में इन दिनों हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को ओवैसी बंधुओं की विभाजनकारी और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. जब भी राष्ट्रीय आपदा आती है तो नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से वहां जाते हैं, और रुचि लेते हैं. लेकिन तेलंगाना में आज लड़ाई नरेंद्र मोदी के सुशासन और केसीआर के फार्महाउस गवर्नेंस के बीच है. बहरहाल आने वाले दिनों में भाजपा तेलंगाना में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Related Articles

Back to top button