लॉकडाउन की अफवाहों से लोगों ने राशन का स्टॉक करना किया शुरू
दिल्ली में बढ़ते कोरोना व यूपी में सख्ती ने खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ाई।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस व यूपी में सरकार की सख्ती ने अलीगढ़ में लॉकडाउन के अफवाहों को बल दे दिया है। लॉकडाउन लगने की अफवाह व कोरोना केस बढ़ने के बीच लोगों ने रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी बढ़ा दी है। शहर से लेकर देहात इलाकों तक बाजारों में असर दिखाई दे रहा है।
गल्ला मंडी में इसका असर अब देखने को मिल रहा है
किराने की दुकानों पर लोग 1 माह के बजाय 3 से 4 माह का सामान लेकर जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रिटेलर भी थोक विक्रेताओं से खाद्य पदार्थों का अधिक ऑर्डर कर रहे हैं। थोक व्यापारी कंपनियों से अधिक माल की डिमांड करने लगे हैं। शहर की थोक किराना मंडी महावीर गंज में गल्ला मंडी में इसका असर अब देखने को मिल रहा है।
दरअसल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लगा लॉकडाउन कोई भुला नहीं सका है। ऐसे में लोग एहतियात बरत रहे हैं। महावीर गंज थोक किराना मंडी में पिछले दो-तीन दिन से राशन की बिक्री बढ़ गई है। दाल, चावल, आटा, रिफाइंड, सरसों तेल, चायपत्ती, मसाले, नमक, मैदा समेत अन्य घरेलू वस्तुओं की खरीदारी जबरदस्त हो रही है।
यूपी सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है
थोक मार्केट के अलावा रिटेल बाजार में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और यूपी सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इससे लोगों में आगामी समय के अंदर लॉकडाउन की अफवाह फैलने लगी है। जिसके चलते सभी लोग सामान का स्टॉक कर रहे हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :