72 हूरों का लालच देकर PFI कराता है देश विरोधी गतिविधियां, अब मुस्लिम समाज ने उठाई ये मांग…

सूफी समाज ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संदिग्ध संगठन पीएफआई और उसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई की राष्ट्र और समाज विरोधी गतिविधियों के कारण अखिल भारतीय स्तर पर उपरोक्त संगठनों को प्रतिबंधित किया जाए। सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रबुद्ध जनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ये मांग की है।

72 हूरों का लालच दिखाकर कराते हैं देश विरोधी गतिविधियां

सूफी समाज की ओर से मौलाना सय्यद हसनैन बकाई ने कहा कि अगर सरकार ये नहीं करती है तो सूफी समाज सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। बकाई ने कहा है कि आतंक समर्पित संदिग्ध संस्था पीएफआई के लोग अपनी राजनैतिक शाखा एसडीपीआई के तथा कथित जिहाद के नाम पर 72 हूरों का लालच दिखाकर, इस्लामी साम्राज्य की स्थापना करने का मनगढ़ंत उद्देश्य दर्शाकर, युवा वर्ग को गुमराह कर, उन्हें देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही रेप पीड़िता ने प्रशासन को दी ये चेतावनी…

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह वही संगठन है जो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों में होने वाली हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।

Related Articles

Back to top button