पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन, जनता में शोक की लहर
देश की राजनीतिक दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। यह जानकारी असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने दी।
पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन, जनता में शोक की लहर
देश की राजनीतिक दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। यह जानकारी असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने दी।
बता दें कि छह बार सांसद रहे तरुण गोगोई का स्वास्थ्य सोमवार की सुबह काफी बिगड़ गया था। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में 84 वर्षीय कोरोना संक्रमित कांग्रेस नेता का इलाज में इलाज चल रहा था।
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रद्द किये सभी कार्यक्रम
तरुण गोगोई के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ के सभी कार्यक्रम रद्द कर गुवाहाटी लौट आए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी।
I express heartfelt condolences on the demise of former Chief Minister, a tall leader & our most respected Tarun Gogoi da. It's the end of an era in Assam's public life. He was so vibrant and full of life until a few days back, couldn't believe this sad news. pic.twitter.com/GFiAsmc4FB
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) November 23, 2020
अस्पताल पहुंचे कई नेता
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए सोमवार को एआइयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया।
सोमवार की सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रमुख अभिजीत सरमा ने बताया कि 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से ग्रसित होने के कारण अपना इलाज करवा रहे हैं। नौ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। उन्होंने बताया कि ‘सर (गोगोई) की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बहुत नाजुक है।’
मशीनों की मदद से सांस ले रहे थे गोगोई
बता दें कि गोगोई के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वे वेंटिलेटर पर थे। रविवार को उनका डायलिसिस किया गया, जो छह घंटे तक बना रहा। उनके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा था और वे पूरी तरह से मशीनों की मदद से सांस ले रहे थे।
25 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे गोगोई
असम के तीन बार मुख्यमंत्री और छह बार सांसद रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :