हॉटस्पॉट को लेकर सवालों से घिरा जिला प्रशासन, नहीं किया कनिका कपूर का अपार्टमेंट सील

The UP Khabar 

Kanika Kapoor’,लखनऊ :   कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिले पूरी तरह से सील कर दिए है । प्रदेश सरकार ने कहा था जिस इलाके से कोरोना पीड़ितों के मामले आयें है उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है  और दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के महानगर में स्थित शालीमार गैलेंट में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर रहती है जो कोरोना से संक्रमित पायी गयी थी  लेकिन अब वह ठीक हो गयी है। कनिका कपूर को 14 दिनों के लिए क़्वारेंटाईन किया गया है  .लेकिन वहां पास में रहने वालो के मन में भय बना हुआ है क्योकि कनिका कपूर जहाँ  रहती है न ही उस टावर को सील किया गया है न ही किसी फ्लोर को सील किया गया। जिससे लोगों के अंदर डर  बना हुआ है। 

क्या बोले जिम्मेदार :

Kanika Kapoor’,लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि कनिका कपूर पूरी तरह से ठीक हो चुकी है इसीलिए उस इलाके को हॉट स्पॉट नहीं बनाया गया है उन्होंने बताया कि इंदिरानगर में मिले मरीज के परिवार के सदस्यों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए उस इलाके को हॉट स्पॉट किया गया है।

लखनऊ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज :

लखनऊ में अभी तक मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है। आज ही राजधानी लखनऊ में तीन नए मरीज मिले है। यह सभी लोग सदर इलाके में रहते है।

Related Articles

Back to top button