आज पूरे होंगे मौलाना साद के कोरेंटीन के 14 दिन, क्या होगी गिरफ़्तारी ?

TheUPKhabar 

Maulana Saad’s Corentin दिल्ली : आज पूरे होंगे मौलाना साद के कोरेंटीन के 14 दिन, ये मौलाना साहब वहीँ है जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में बहुत बड़ी तादात में जमातियों को इकठ्ठा किया था. जब इस बात का खुलासा हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी क्यों कि तब तक कुछ ज्यादातर जमाती अपने स्थान को लौट चुके थे. जिनमें विदेशी जमाती भी शामिल हैं.

Maulana Saad’s Corentin:-

इस घटना के पता चलने के बाद से ही कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है जो अभी तक जारी है. कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे का कारण  मरकज के मौलाना साद ही हैं.

जिसके बाद से ही पुलिस इन्हे तलाश कर रही थी. मौलाना साद के वकील द्वारा बताया गया कि मौलाना साद 14 दिनों के लिए होम कोरेंटीन हो गए हैं. आज उन्ही मौलाना साद के कोरेंटीन के 14 दिन पूरे हो रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम या रात तक मौलाना साद को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद से पूछताछ के लिए चौदह सवालों की एक लिस्ट भेजी थी. जिसका जवाब मौलाना ने ये कहते हुए ताल दिया था कि उनके पास अभी पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब  क्यों कि  कोई भी डॉक्युमेंट उपलब्ध नहीं है.

Related Articles

Back to top button