बेहद दिलचस्प है IAS टीना डाबी और अतहर आमिर खान से जुड़ी से ये खास बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

यूपीएससी टॉपर दो युवा आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और अतहर आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। चर्चा यह है कि 2018 में शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले दोनों आईएएस अब एक-दूसरे से जुदा होने जा रहे हैं।

यूपीएससी टॉपर दो युवा आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और अतहर आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। चर्चा यह है कि 2018 में शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले दोनों आईएएस अब एक-दूसरे से जुदा होने जा रहे हैं। जयपुर की फैमिली कोर्ट में उन्होंने तलाक की अर्जी लगाई है।

वहीं अब इस मामले में नई जानकारी सामने आ रही है कि टीना डाबी से अलग होने के बाद अतहर आमिर राजस्थान में नहीं रहना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, अतहर ने जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर जाने के लिए आवेदन किया है, जिसपर गृह मंत्रालय ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

बता दें कि, डेप्यूटेशन पर जाने के लिए कुछ शर्ते हैं- सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने के लिए 9 साल, किसी दूसरे केंद्र शासित प्रदेश में जाने के लिए 7 साल, जबकि जम्मू-कश्मीर में जाने के लिए केवल 5 साल का ही अनुभव चाहिए। अतहर का 5 साल का अनुभव दिसंबर में पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजनीति के पुरोधा ‘नेताजी’ मना रहे 82वां जन्मदिन, कुछ ऐसा रहा है उनका राजनीतिक सफर…

आईएएस दंपत्ति के बीच आई दरार को लेकर सोशल मीडिया से लेकर ब्यूरोक्रेसी में कई तरह की कहानियां चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि गृह राज्य जाने के लिए अतहर खान के आवेदन करने के बाद ही दोनों के बीच दरारें और बढ़ गई। दो दिन से टीना डाबी और अतहर खान सुर्खियों में हैं। दो साल पहले जब दोनों ने शादी की थी, तब सुर्खियों में थे और अब जब तलाक ले रहे हैं तो भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। दिलचस्प यह है कि कई मुस्लिम देशों में दोनों गूगल में सर्च किए जा रहे हैं। शुक्रवार को तो राजस्थान कैडर के ये आईएएस दंपत्ति सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहे।

दो दिन पहले ही टीना डाबी का तबादला श्रीगंगानगर से सचिवालय में वित्त विभाग में हुआ था, जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। यह भी चर्चा है कि दोनों के बीच हुए विवाद की शिकायत सरकार तक भी पहले ही पहुंच चुकी थी, जिसके बाद ही दोनों को जुलाई में भीलवाड़ा से तबादला हुआ था।

Related Articles

Back to top button