ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली के पैटरनिटी लीव का रवि शास्त्री ने किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है। भारतीय टीम प्रैक्टिस में पूरी तरह से जुटी हुई है जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज से शुरुआत करनी है और इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेली जानी है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स पर कहा, ”मुझे लगता है कि विराट कोहली ने यह सही फैसला लिया है. ऐसे पल बार-बार नहीं आते हैं. उनके पास अवसर है, वह वापस जा रहे हैं और मुझे लगता है कि वह इसके लिए खुश होंगे.” उन्होंने आगे कहा, ”यदि आप देखें कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले पांच-छह सालों में कहां गया है, तो किसी के मन में कोई संदेह नहीं है कि वह प्रेरक शक्ति हैं और भारत की सफलता के पीछे होने वाले शख्स हैं. इसलिए उन्हें मिस किया जाएगा, लेकिन जैसा की मैंने कहा कि विपत्ति में अवसर आता है. टीम में बहुत सारे युवा हैं और यह उनके लिए एक अवसर है.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में तो भारत के कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। लेकिन इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के तुरंत बाद विराट कोहली भारत को लौट जाएंगे।

Related Articles

Back to top button