मूल्य न बढ़ने से आक्रोशित किसानों ने गन्ने के खेतों में लगाई आग, किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की हालत बेहद खराब है. जब से सत्ता में बीजेपी की सरकार आई है तब से गन्ना के मूल्यों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं की गई है जिसके चलते अब गन्ना किसान सड़कों पर उतर आए हैं और खेतों में खड़ी गन्ना की फसलों में आग लगा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की हालत बेहद खराब है. जब से सत्ता में बीजेपी की सरकार आई है तब से गन्ना के मूल्यों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं की गई है जिसके चलते अब गन्ना किसान सड़कों पर उतर आए हैं और खेतों में खड़ी गन्ना की फसलों में आग लगा रहे हैं. गन्ना किसानों का कहना है कि, बीजेपी सरकार में गन्ना किसानों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पिछले तीन सालों में योगी सरकार गन्ना किसानों को भूल चुकी है.

बता दें कि, गन्ने का दाम न बढ़ने की वजह से किसान इस कदर परेशान है कि, गन्ने के खेतों में खुद आग लगा रहे हैं. कुशीनगर में किसानों ने गन्ने के खेत में आग लगा दी और योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. किसान नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नेता जी के जन्मदिन पर अरुण यादव के नेतृत्व में ‘मुलायम किसान रैली’ का आयोजन

किसानों का कहना है कि, सूबे की योगी सरकार किसानों के लिए नहीं बल्कि अमीरों के लिए काम कर रही है. गन्ना किसान परेशान हैं. एकतरफ गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया जा रहा है और दूसरी तरफ खेत में गन्ना सूख रहा है. ऐसे में गन्ना किसान कहां जाए.

बता दें कि, रामकोला विधानसभा निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हाटा विधानसभा के हरेराम सिंह, जुगनू सिंह प्रधान, सन्दीप राय, छठु यादव, सन्तोष कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव प्रधान, निथुरी राजभर, रामप्यारे कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना जलाकर प्रदर्शन किया और मूल्य बढ़ाने की मांग की.

Related Articles

Back to top button