नेता जी के जन्मदिन पर अरुण यादव के नेतृत्व में ‘माननीय मुलायम सिंह यादव जी किसान रैली’ का आयोजन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने रविवार 22 नवंबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने रविवार 22 नवंबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सपा मुख्यालय पर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन के मौके पर जिला स्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया. वहीं मल्हनी विधानसभा के बक्शा ब्लॉक में माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर किसान रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
बता दें कि, 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मल्हनी विधानसभा के बक्शा गांव में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के नि. प्रदेश महासचिव अरुण यादव के नेतृत्व में मुलायम किसान रैली का आयोजन किया. इस रैली में हजारों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें दिनेश मौर्या, दिलीप प्रजापति, राजेश गौंड, सुनील यादव और मुन्ना पंडित समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
गौरतलब है कि, माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने राजनीति में एक लंबा सफर तय किया है. जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए और मुश्किल हालातों से गुजरे. लेकिन हजारों बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने सियासी गलियारों में अपने नाम का परचम लहराया. धरती पुत्र कहे जाने वाले माननीय मुलायम सिंह यादव जी किसान, गरीब और पिछड़ों के हमेशा से हिमायती रहे और उनके भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए लड़ाई लड़ते रहे.
माननीय मुलायम सिंह यादव जी तीन बार देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और साल 1996 में भारत सरकार में देश के रक्षा मंत्री भी बनाए गए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :