4 नवंबर 2020 को जिन अभ्यर्थियों की छूटी थी पुलिस भर्ती की परीक्षा, उनको मिल रहा है ये बड़ा मौका…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 4 नवंबर को आयोजित कराई गई परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा किसी वजह से छूट गई थी उन्हें भर्ती बोर्ड एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका दे रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 4 नवंबर को आयोजित कराई गई परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा किसी वजह से छूट गई थी उन्हें भर्ती बोर्ड एक बार फिर से परीक्षा देने का मौका दे रहा है. भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 नवंबर को छूट गई थी वो दोबारा से 5 नवंबर को परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए भर्ती बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे संबंधित नोटिस अपलोड की जा चुकी है.
मृतक आश्रित कोटे के पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन
बता दें कि, 4 नवंबर 2020 को सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, प्लाटून कमांडर और पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें तमाम अभ्यर्थी परीक्षा देने से छूट गए थे. जिन्हें अब भर्ती बोर्ड ने दोबारा मौका देने का ऐलान किया है. ये भर्ती मृतक आश्रित कोटे के पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था. बोर्ड ने जानकारी दी है कि, परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं.
आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं
पांच दिसंबर 2020 को होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने बताया कि पांच दिसंबर को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में उन शामिल होने का मौका उन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा, जिन्होंने चार नवंबर की परीक्षा में शामिल न हो पाने के लिए प्रत्यावेदन दिया था. उन्होंने आगे कहा कि यह परीक्षा पांच दिसंबर 2020 को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड {प्रवेश-पत्र} 1 दिसंबर को जारी किये जाएगें. सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा पांच दिसंबर को सुबह 8 बजे से रिजर्व पुलिस लाइंस लखनऊ में होगी. इस पुनर्निधार्रित तिथि एवं समय पर परीक्षा में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :