उन्नाव : तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित हो पलटी, 23 से अधिक घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात दिल्ली से बहराइच जा रही एक डबल डेकर बस अनियन्त्रित होकर पलट गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात दिल्ली से बहराइच जा रही एक डबल डेकर बस अनियन्त्रित होकर पलट गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

7 लोगाें को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से घर भेजा गया। अन्य यात्रियों को दूसरे सवारी साधनों से बहराइच भेजा गया। शनिवार रात करीब दो बजे दिल्ली से बहराइच जा रही निजी डबल डेकर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना बांगरमऊ के ग्राम सिरधरपुर के पास पहुंची थी कि चालक को अचानक झपकी आ गई।

बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे। बस पलटते ही यात्रियों की चीख निकल गई। खिड़कियों के सीसे तोड़कर कुछ यात्रियों ने बस से निकलकर जान बचाई। यूपीडा के पेट्रोलिंग कर्मियाें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल 30 यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान 7 यात्रियों को छुट्टी दे गई।

गंभीर रूप से घायल 23 यात्रियोें को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से 20 को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायलों में अधिकतर यात्री बहराइच के थे।

घायल बोले, कोरोना के चलते घर जा रहे थे

घायलों में बहराइच के मीरगंज जावल रोड निवासी फहीम (26) पुत्र असलम, बहराइच के हैबतपुर निवासी मुबारक अली (56) पुत्र झल्ली व यहीं के शाह हुसैन (28) ने बताया कि वह दिल्ली में फल व सब्जी का काम करते हैं।

कोरोना संक्रमण बढ़ने से वह दिल्ली से घर के लिए लौट रहे थे। मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद वह घर चले गए थे। दो माह पहले ही वह दोबारा दिल्ली गए थे, पर संक्रमण का खतरा बढ़ने पर फिर से घर के लिए निकले थे। जहां रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

यह हुए गंभीर घायल

बस दुर्घटना में घायल लोगों में नाजिश (19) निवासी कोचानी बंगला थाना केसरगंज बहराइच, विनीत (24) निवासी रामगढ़ पुलिस स्टेशन कर्नलगंज जिला गोंडा, सायमा (16) व मायरा (8) पुत्री नसीम खां निवासी जीवन नेहरू मार्केट थाना शंकरपुर दिल्ली, केसर (28) पत्नी जरार निवासी सगरौला मूल थाना असांधरा बाराबंकी, नाजिया बानो (11) पुत्री मो जरार निवासी सगरौला मूल असांधरा बाराबंकी, जाहिरा निवासी सगरौला मूल असांधरा बाराबंकी, तूफैल (17) निवासी सफियादाबाद थाना रानीपुर बहराइच, अंश (1) पुत्र प्रीतम केशरगंज बहराइच, रजनी पत्नी प्रीतम निवासी केशरगंज बहराइच, राजू (16) पुत्र चंदाली निवासी नुरदीचक थाना हुजूरपुर बहराइच समेत अन्य शामिल रहे।

Report-Sumit Yadav

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button