लखनऊ : लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ, 69,198 हुई मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोनावायरस का आंकड़ा बढ़ने लगा है। लखनऊ में रविवार को करोना के 351 नए मरीज मिले।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोनावायरस का आंकड़ा बढ़ने लगा है। लखनऊ में रविवार को करोना के 351 नए मरीज मिले। अब कुल मरीजों की संख्या 69198 हो गई है। जबकि छह मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 313 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब तक कुल 64877 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 10389 लोगों के सैंपल लिए गए।

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

 

भारत में कोरोना के संक्रमण ने फिर से अपने पैर फैलाना जरूर शुरू कर दिया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों का परीक्षण अंतिम चरण में है।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत में जनवरी अंत या फरवरी के शुरुआती सप्ताह में लोगों को वैक्सीन मिल सकती है। इतना ही नहीं, इसका फायदा समाज के हर तबके के लोगों को हो इसके लिए भी सरकार योजना बना रही है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि हम वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण तक की योजना पर काम कर रहे हैं। अगर फरवरी तक वैक्सीन आ जाती है तो सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इनमें डॉक्टर, नर्स और नगरपालिका कर्मचारी शामिल हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

 

Related Articles

Back to top button