मऊ : लूट का खुलासा
मऊ जनपद के थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत फिनों पेमेन्ट बैक शाखा संचालक से हुयी लूट का खुलासा किया है। पुलिस मुठभेड़ में 06 अन्तरजनपदीय शातिर लूटेरे गिरफ्तार किये है।
मऊ जनपद के थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत फिनों पेमेन्ट बैक शाखा संचालक से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस मुठभेड़ में 06 अन्तरजनपदीय शातिर लूटेरे गिरफ्तार किये है। कब्जे से लूट का एक थम्ब स्कैनर, कागजात, 34 हजार रुपये, दो तमंचा व कारतूस एवं 03 मोटरसाईकिल बरामद किया।
स्वाट टीम द्वितीय को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी
पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी धनन्यज मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2020 को थाना घोसी पुलिस व स्वाट टीम प्रथम, स्वाट टीम द्वितीय को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी।
ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं
जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर नदवा सराय की ओर से घोसी की तरफ कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन वाहनों पर सवार होकर आ रहे है। इस सूचना पर समन्वय स्थापित करते हुए नदवा सराय रोड पर फोरलेन ओवरब्रिज मिर्जाजमालपुर के पास घेराबंदी कर उक्त तीनों मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 06 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। इस दौरान दो व्यक्ति मो साईकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 जिंदा/खोखा कारतूस, लूट के 34 हजार रुपये व तीन मो0साईकिल बरामद किया गया।
बाइट-पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले मऊ
रिपोर्ट – उमाकांत त्रिपाठी/मऊ
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :