आजमगढ़ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हम बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं । यह रक्त वक्त पर जरूरतमंदों के काम आएगा केक काटना अंग्रेजी सभ्यता का परिचायक है और केक काटने की संस्कृति से बचना चाहिए ।
मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर सन् 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं
मुलायम को देश के उन नेताओं में माना जाता है जो कब पासा पलट दें इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. मुलायम सिंह की शादी मालती देवी से हुई थी जिनका 2003 में देहांत हो गया।
कम उम्र में ही राजनीतिक अखाड़े में कदम रखा था
पहलवानी का शौक रखने वाले मुलायम सिंह यादव ने 15 साल की कम उम्र में ही राजनीतिक अखाड़े में कदम रखा था। इसकी शुरुआत 1954 में हुई थी। उन्होंने समाजवादी विचारधारा के नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के नहर रेट आंदोलन में भाग लिया और जेल गए। इस दौरान वे रामसेवक यादव, कर्पूरी ठाकुर, जनेश्वर मिश्र और राज नारायण जैसे दिग्गजों के साथ जुड़े. शुरुआती दिनों में मजदूर, किसान, पिछड़ों, छात्र व अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए जमकर आवाज उठाई।
रिपोर्ट – अमन गुप्ता
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :