कौशांबी : अवैध निर्माण कर रहे सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने चलाई गोली, दो की हालत गंभीर
कौशांबी जनपद में रात को अवैध निर्माण कर रहे सत्ताधारी नेता और उनके गुर्गों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर दोनो को प्रयागराज रेफ़र कर दिया गया हैं।
कौशांबी जनपद में रात को अवैध निर्माण कर रहे सत्ताधारी नेता और उनके गुर्गों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर दोनो को प्रयागराज रेफ़र कर दिया गया हैं। गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया हैं और उनके कब्जे से एक राइफल भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
उमेश केसरवानी भाजपा नेता भी हैं
घटना चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव की है। जहाँ काजू गाँव के रहने वाले अवधेश कुमार दुबे और उमेश केसरवानी से भूमि को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उमेश केसरवानी भाजपा नेता भी हैं। उन्होंने विवादित भूमि पर अचानक निर्माण शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत अवधेश मिश्रा ने पुलिस से कर निर्माण को रुकवा दिया।
ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं
लेकिन पुलिस के मौके से हटते ही निर्माण दोबारा शुरू कर दिया। इस पर अवधेश आदि ने एसडीएम चायल ज्योति मौर्या से स्टे ऑर्डर लेकर आये। आरोप हैं कि स्टे होने के बावजूद दबंग भाजपा नेता रात में ही भूमि पर निर्माण करवा रहे थे। जिसका विरोध करने पर दबंगो ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। जिसकी चपेट में आ कर दिवाकर दुबे और मोहित दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफ़ल को बरामद किया
सूचना पर गांव पहुची पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से दोनो घायलो को इलाज़ के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफ़र कर दिया। चरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही मौके से पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफ़ल को बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। एसडीएम के स्टे आर्डर के बाद पुलिस ने 4 दिसंबर तक निर्माण का रुकवा दिया था ।इसके बावजूद पीड़ित पक्ष ने मौके पर पहुंच कर दीवाल गिराने लगे। जिस पर आरोपियों ने अपनी लाइसेंसी राइफल से रायफल से फायर कर दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – सैफ रिज़वी
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :