शूटर वर्तिका सिंह को स्मृति ईरानी से सता रहा मौत का डर, प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

अंतरराष्ट्रीय शूटर और राष्ट्रपति पदक विजेता वर्तिका सिंह और उनके परिवार को जान का खतरा सता रहा है, इसके लिए उन्होंने ट्वीटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।

अंतरराष्ट्रीय शूटर और राष्ट्रपति पदक विजेता वर्तिका सिंह और उनके परिवार को जान का खतरा सता रहा है, इसके लिए उन्होंने ट्वीटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। हैरानी की बात यह है कि इसके लिए वर्तिका सिंह ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी और उनके निजी सचिव को जिम्मेदार ठहराया है।

ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की स्थायी निवासी वर्तिका सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी अगर मुझे और मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती होती है तो उसके लिए स्मृति ईरानी व इनके निजी सचिव जिम्मेदार हैं।’

Sakshi ने पति Dhoni को लेकर किया ये खुलासा कहा, “इस हाल में देख कभी उनकी तरफ नजर नहीं करती”

इसके बाद उन्होंने रविवार की सुबह एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘स्मृति ईरानी जी मेरे पास आपके और आपके निजी सचिव के सारे प्रमाण हैं आपको सच सामने लाना होगा मै मर जाऊंगी पर देश से आपका ये सच सामने ला कर ही जाऊंगी मेरा एक सच्ची देश की बेटी का वादा है।
मा. प्रधानमंत्री जी, आप कृपया इस लेटर को संज्ञान में ले।’

Related Articles

Back to top button