Ola नए साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा लॉन्च, नीदरलैंड में ई-स्कूटर पर काम हुआ शुरू
ऐप पर टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला अब नए साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग नए वर्ष में हो सकती है। ऐसा दावा एक न्यूज एजेंसी ने किया है।
जानकारी के मुताबिक, Ola नीदरलैंड में अपने मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र में ई-स्कूटर पर काम शुरू कर चुकी है. जिसे पूरी तरह से नीदरलैंड में ही बनाया जाएगा, जिसके बाद वह इन्हें भारत और युरोप के बाकी देशों में एक्सपोर्ट करेगी.
बताया जा रहा है कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ Ola भारत में भी इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोल सकती है. इसके लिए उसने आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक के साथ ही महाराष्ट्र की सरकारों के साथ चर्चा भी की थी.
इस साल मई में ओला इलेक्ट्रिक ने एम्सटर्डम स्थित एटेर्गो बीवी के अधिग्रहण की घोषणा की थी. तब कंपनी ने 2021 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने का लक्ष्य रखा था. कंपनी के अनुसार साल 2019 तक कंपनी ने देश के 250 शहरों में 15 लाख से ज्यादा ड्राइवर रखने का नेटवर्क बना लिया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :