रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के साथ की 24,713 करोड़ रुपये की डील जिससे Amazon को लगा झटका

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन को बड़ा झटका लगा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर समूह डील को मंजूरी दे दी है। यह सौदा 24713 करोड़ में हुआ था।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के बीच एक डील हुई थी. इस डील के तहत रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के खुदरा, थोक, भंडारण और लॉजिस्टिक कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए 24,713 करोड़ रुपये का सौदा किया गया था. इस सौदे को अब सीसीआई ने मंजूरी दे दी है. वहीं दूसरी तरफ एमेजॉन की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप की इस डील का लगातार विरोध किया जा रहा है.

एमेजॉन लगातार इस सौदे का विरोध कर रही है, लेकिन सिंगापुर की मध्यस्थता कोर्ट ने भी उसके पक्ष में फैसला किया था। सीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ” फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक, भंडारण और लॉजिस्टिक कारोबार के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड द्वारा अधिग्रहण किए जाने के सौदे को मंजूरी दी गयी।”

Related Articles

Back to top button