फतेहपुर डीएम संजीव सिंह ने आज मोबाइल एटीएम “घर-घर नगद सेवा भुगतान सेवा” का शुभारंभ किया

TheUPKhabar 

फतेहपुर : पूरे देश आज लॉक डाउन में है. जिसको देखते हुए गरीब को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए फतेहपुर के जिलाधिकारी संजीव सिंह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जब से ज़िले में लॉक डाउन घोषित किया गया है तब से लगातार डीएम संजीव सिंह सक्रिय होते हुए ज़िले की बराबर निगरानी कर रहे हैं. गरीबों को रहने, खाने और किसी भी तरह की आर्थिक समस्या न हो इसका जिलाधिकारी बराबर ध्यान रख रहे हैं.

फतेहपुर डीएम संजीव सिंह ने मोबाइल एटीएम का शुभारंभ किया :-

जिसके तहत जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज दिनांक 10/4/2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मोबाइल एटीएम ” घर-घर नगद सेवा भुगतान सेवा”( विशेषकर दिव्यांग, बुजुर्ग ,बीमार एवं अन्य व्यक्तियों हेतु) का फतेहपुर नगर क्षेत्र हेतु शुभारंभ किया गया।

यह मोबाइल सेवा नगर में विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को घर पर किसी भी बैंक से नगद पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए व्यक्ति को आधार कार्ड /एटीएम कार्ड /रुपे कार्ड का प्रयोग करना होगा। मोबाइल वैन में तैनात गार्ड सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएगा। लोगों से अपील है कि इस सेवा का उपयोग करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button