सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में तकलीफ; अस्पताल में भर्ती
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती
साधना गुप्ता को सांस लेने में तकलीफ और पोस्ट कोविड इंफेक्शन के चलते अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। अभी वह आईसीयू वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें : कुशीनगर : ये है ‘उत्तर प्रदेश की पुलिस मित्र’, मुंह से नहीं बूट से करती है बात
कोरोना संक्रमित पाए गए थे मुलायम सिंह और उनकी पत्नी
बता दें कि मुलायम सिंह और उनकी पत्नी साधना पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि, कुल दिनों पहले उन्हें कोरोना को मात देने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बात की जानकारी उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ने लिखा, ‘माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गए हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे।’
यह भी पढ़ें : आसमान से अचानक घर में गिरा दुर्लभ पत्थर, रातो-रात आदमी बना करोड़पति, नासा ने दिए 10 करोड़
विमान से उतरते हुए मुलायम सिंह की फोटो की शेयर
उन्होंने पिता मुलायम की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह विमान से उतर रह थे। तस्वीर में मुलायम सिंह यादव को दो कर्मी संभालते हुए विमान से नीचे उतार कर ले जा रहे थे और कुछ दूरी से अखिलेश यादव अपने पिता को देख रहे हैं। इस तस्वीर पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :