महाराजगंज : लापता स्वर्ण व्यवसायी उमेश वर्मा का शव मिलने से सनसनी
महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बीते 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से लापता स्वर्ण व्यवसायी उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गया । परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बीते 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से लापता स्वर्ण व्यवसायी उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने देर शाम हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस लापरवाही नहीं की होती तो स्वर्ण व्यवसाई की हत्या नहीं हुई होती ।
फरेंदा रेंज के जंगल में आज देर शाम बीते 15 नवंबर को लापता स्वर्ण व्यवसाई उमेश वर्मा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया । हम आपको बता दें मृतक उमेश वर्मा की पत्नी ने पुरंदरपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी ।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद : पढ़िए एक माँ से दुधमुंही मासूम बच्ची के बिछड़ने और मिलने की कहानी
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि बीते 15 नवंबर को उनके पति के मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया था जिसके बाद से ही वह अपने जेवर के बैग को लेकर घर से निकले थे देर शाम जब वापस नहीं आया और परिजनों ने जब उनके फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा । जिसके बाद उमेश की पत्नी गीता ने बृजमनगंज पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कहा कि यह मामला पुरंदरपुर थाने पर है जिसके बाद यह पुरंदरपुर थाने पहुंची ।
पुलिस ने पहले केस दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी ग्रामीणों के विरोध के बाद स्वर्ण व्यवसाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई । वही आज फरेंदा जंगल से स्वर्ण व्यवसाई का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ।ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस सही समय पर जांच की होती तो शायद स्वर्ण व्यपारी की हत्या नही हुई होती ।
एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट के सामान को भी बरामद कर लिया जाएगा ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :