बाँदा : आधी रात एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से मची सनसनी
बाँदा जिले में आपराधिक घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है। आए दिन हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। देर रात फिर एक बड़ी घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।
बाँदा जिले में आपराधिक घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है। आए दिन हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। देर रात फिर एक बड़ी घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।
जहां एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि चचेरे भाइयों में आपस में मामूली विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने हमला कर एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और उसकी बहन की निर्मम हत्या कर दी।
वहीं सूचना पर मिलने पर आईजी, डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर इन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य घटाएं। व इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वही बाकी हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और बहन की निर्मम हत्या
बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके का है। जहां देर रात बांदा के रहने वाले प्रयागराज में तैनात कांस्टेबल अभिजीत वर्मा, उसकी मां रमावती और उसकी बहन निशा वर्मा की उसके ही चचेरे भाइयों ने हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक लगभग आधी रात को अभिजीत के परिवार के लोगों और उसके चचेरे भाई शिवपूजन और अन्य अन्य लोगों से जूठे चावल फेंकने को लेकर कहासुनी होने लगी। इस दौरान उसके चचेरे भाइयों ने अचानक लाठी, डंडों और धारदार हथियार से इन पर हमला कर दिया और घर के अंदर घुसकर इस लोगों की निर्मम हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद : पढ़िए एक माँ से दुधमुंही मासूम बच्ची के बिछड़ने और मिलने की कहानी
मौके से फरार हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को मिली तो मौके पर आईजी के. सत्यनारायण, डीएम आनंद कुमार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। वहीं 3 लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।
मृतक कांस्टेबल की बहन को गाली देने को लेकर हुआ था विवाद
चचेरे भाइयों में आपस में विवाद में हुई इतनी बड़ी वारदात के दौरान बीच बचाव में घायल हुए मृतक कांस्टेबल अभिजीत के साथी दिलीप ने बताया कि अभिजीत के चचेरे भाइयों ने कल उसके घर की तरफ जूठा चावल फेंक दिया था। जिसको लेकर जब उसकी बहन ने मना किया तो उसके चचेरे भाई शिवपूजन ने उसकी बहन के साथ गाली गलौज की थी। जिस पर अभिजीत को जब पता चला तो उसे डांटा और इस मामले की चौकी में भी शिकायत की. और उसी बात की खुन्नस को लेकर इन लोगों ने अभिजीत के परिवार पर हमला कर दिया और जब मैंने बीचबचाव किया तो हमलावरों ने मुझे भी लाठी डंडों से पीट दिया।
एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं
खाने के बचे जूठे चावल को लेकर हुआ था विवाद
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी मोहल्ले में एक देर रात परिवार के चचेरे भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया था। उसी में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल है व उसकी मां और बहन है. वहीं इस पूरे मामले में अभी हमने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। जानकारी यह मिली है कि खाने के बाद बचे चावल को फेंकने को लेकर इनका आपस में झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :