फ़तेहपुर : डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अतिक्रमण व गंदगी देख संबंधितों को लगाई फटकार

फ़तेहपुर: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख संबंधित को लगाई फटकार, अस्पताल परिसर के भीतर पुलिस चौकी खोलने की कवायद तेज

 

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में इन दिनों डीएम संजीव सिंह का औचक निरीक्षण ताबड़तोड़ जारी है। धन्य क्रय केंद्रों, गौ-संरक्षण केंद्रों के बाद आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कहा जिला अस्पताल परिसर के खाली पड़े कक्ष में पुलिस विभाग की चौकी स्थापित की जाएगी, जिससे अस्पताल परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ बिचौलियों पर भी नजर रखी जा सके।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल स्थित जीर्ण शीर्ण भवन यथा- जिला मलेरिया कार्यालय, पुराना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आवास, पुराना कुँआ एवं ओवरहेड टैंक इत्यादि भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। इसके अलावा निर्माणाधीन वाउण्ड्रीवाल की कार्यदायी संस्था के इन्जीनियर को अवशेष कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के लिए भी निर्देश दिए।

 

अस्पताल परिसर के एक भाग में अंधेरा पाए जाने पर कड़ी डीएम ने प्रबंधन से कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला एवं पुरूष को जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित रैन बसेरा के निकट विद्युत LED लाइट लगाने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल परिसर में खड़ी निष्प्रयोज्य एम्बुलेन्स व अन्य वाहनों को हटाये जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किए।

 

अस्पताल परिसर स्थित निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल के आस-पास एकत्रित मलवा, गन्दगी को देख कर डीएम भड़क गए। तत्काल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर को साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा। इसके बाद GIC गेट से जिला अस्पताल गेट के सामने लगायी जाने वाली दुकानों को तत्काल हटाये जाने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली को निर्देश किया।

 

जिलाधिकारी संजीव सिंह के निरीक्षण के दौरान, उप जिलाधिकारी सदर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button