फतेहपुर : कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई कलेक्टोरेट परिसर में समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कोविड-19 से जुड़े हुए नोडल चिकित्सा अधिकारियों के साथ इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर, कलेक्टोरेट परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्न बिंदुओं पर समीक्षा कर निर्देश जारी किए गए –

जनपद को प्राप्त एंटीजन (2000) एवं आरटी पीसीआर(650) टेस्ट के लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोबिड टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए ।कोरॉना की जांच फोकस्ड या टारगेटेड एरिया के अनुसार की जाए ,जिससे कि उसकी गुणवत्ता बरकरार रहे ।आज जांच टीमों के द्वारा 650 RTPCR तथा 850 एंटीजन टेस्टिंग की गई।

कोरोना जांच हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट(MMU) की चार टीमें संचालित है, जो कि जिला अस्पताल, स्लम एरिया फतेहपुर, खागा तहसील एवं बिंदकी जहानाबाद क्षेत्र में टेस्टिंग हेतु उपलब्ध है। कल दिनांक 21/11/2020 को पीरनपुर पानी टंकी के पास पूर्वाहन 11:00 बजे से मोबाइल मेडिकल यूनिट कोरोना जांच हेतु उपलब्ध रहेगी।

होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी कंट्रोल रूम द्वारा ली जा रही है। शासन द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग के लक्ष्य को सुनिश्चित किया जाए ।कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कोरोना पर के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। जिला अस्पताल में ओपीडी कराने वाले मरीजों की भी कोरोना जांच जिला अस्पताल में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कराई जाएगी।

लोगों से अपील की गई कि 2 गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क का जरूर उपयोग करें। आगामी दिनों में मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button