शव यात्रा में डीजे की धुन पर नाच रहे थे लोग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
जब भी किसी की शवयात्रा निकलती है तो लोग आंखों में आंसू लिए और पूरा परिवार-रिश्तेदार गमगीन होकर अर्थी के पीछे चलता है लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक ऐसी शव यात्रा निकाली गई जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया.
जब भी किसी की शवयात्रा निकलती है तो लोग आंखों में आंसू लिए और पूरा परिवार-रिश्तेदार गमगीन होकर अर्थी के पीछे चलता है लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक ऐसी शव यात्रा निकाली गई जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. इस शव यात्रा में चलने वाले लोग डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे थे. देखने वाले हैरान थे कि, आखिर इन लोगों को क्या हो गया है. तभी उनके परिजनों ने बताया कि, 115 साल की उम्र पार करने के बाद बुजुर्ग को स्वर्ग मिला है उसी की खुशी में लोग गाजे-बाजे के साथ उनका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे हैं.
ये मामला भरतपुर के नदबई कस्बे का है. विगत दिवस यहां के रहने वाले 115 वर्षीय बुजुर्ग दुर्ग सिंह की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार के लोग एक सदस्य कम होने से दुखी तो थे, लेकिन उन्होंने दुर्ग सिंह की मौत पर फैसला किया, कि वे अपनी आयु पूरी करके गये हैं, इसलिय ये मातम मनाने का समय नहीं है.
नाचते गाते हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार
परिवार के लोगों ने जब शव यात्रा निकाली, तो फैसला किया, कि कोई दुखी नहीं होगा. बल्कि हंसी-खुशी से दुर्ग सिंह को अंतिम विदाई दी जायेगी. जब सड़क पर दुर्ग सिंह की शव यात्रा निकली, तो परिवार के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी शामिल हुए. शव यात्रा में डीजे का इंतजाम किया गया था. डीजे पर चलते गानों की धुनों पर परिवार के सभी सदस्य झूमते हुए चल रहे थे.
यह भी पढ़ें- भगवान शिव की ऐसे करें आराधना, कभी नहीं होगी पैसे की कमी, बीमारियां भी रहेंगी दूर
इस शव यात्रा को देख लोग हैरान थे, लेकिन परिवार के लोग वृद्ध को हंसी-खुशी के साथ अंतिम विदाई देना चाहते थे. श्मशान घाट पहुंचकर बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर सभी ने हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :