सुल्तानपुर : 1 दिन के लिए 12वीं की छात्रा को बनाया गया नगर कोतवाल
सुल्तानपुर में आज एक दिन के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा कक्षा 12वीं की छात्रा को नगर कोतवाल बनाया गया।
सुल्तानपुर में आज एक दिन के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा कक्षा 12वीं की छात्रा को नगर कोतवाल बनाया गया। शासन की मंशा पर महिला शक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिये ये कदम उठाया गया। इस दौरान छात्रा कोतवाल महिला पुलिस के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ हुई । साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुन उनके निराकरण के भी आदेश दिए।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
बताते चलें कि महिला को स्वालंबी और जागरूक करने के लिये सरकार सरकार हर तरह के कार्यक्रम चला रही है। ऐसे में आज नगर कोतवाली की कमान कक्षा 12 में पढ़ने वाली रितुल पाण्डेय को सौंपी गई। नगर के गोपाल गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली रितुल आज कोतवाल बनते ही पहले पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू हुई और उसके बाद फरियादियों की समस्याएं सुन उनके निराकरण के भी निर्देश दिये। मीडिया से रूबरू हुई रितुल ने कहा कि एक दिन का कोतवाल बनकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात की इस थाने में महिला पुलिस कर्मी है जो महिलाओं की समस्याएं सुनती है और उनका निराकरण करती है। रितुल ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग पुलिस को देखते ही दर जाते हैं। डरने के बजाय उन्हें थाने में आना चाहिये और अपनी समस्याएं बता कर उसका निदान करवाना चाहिए। वही रितुल ने पुलिस को मेसेज भी दिया की जो भी फरियादी आते हैं उनकी समस्याएं सुननी चाहिये और ये जानने का प्रयास करना चाहिये कि आखिर फरियादी यहां क्यों आया है और उसका निदान करना चाहिये। इस अलावा कोतवाली में साफ़ सफाई और डस्टबिन भी सामने रखा जाना चाहिये।
वहीं क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला की माने तो इसके लिये कई बालिकाओं को आमंत्रित किया गया था जिसमें गोपाल गर्ल्स पब्लिक स्कूक की कक्षा 12 की छात्रा रितुल पांडेय का चयन किया गया था। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर महिलाओं के शक्तिकरण के लिये जो अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में ये प्रयास किया गया ताकि उन्हें जागरूक करने के साथ साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को लोगों के बीच लाया जाए।
REPORT-VISHNU KUMAR
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :