एनपीआर के विरोध को लेकर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान, बोले…

एनपीआर को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. एआईएमआीएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एनपीआर के मुद्दे को ऐसे समय में हवा दी है जब एनपीआर के शेड्यूल को लेकर जानकारी सामने आई है.

एनपीआर को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. एआईएमआीएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एनपीआर के मुद्दे को ऐसे समय में हवा दी है जब एनपीआर के शेड्यूल को लेकर जानकारी सामने आई है. ओवैसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर एनपीआर का शेड्यूल तय हो चुका है तो इसके विरोध का तरीका भी जल्द सबके सामने आएगा. ओवैसी ने कहा कि, एनपीआर एनआरसी का पहला चरण है.

ओवैसी ने एक लिंक भी शेयर किया है उन्होंने इस लिंक को ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि, एनपीआर एनआरसी का पहला कदम है लेकिन इस प्रक्रिया के तहत गरीबों को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें संदिग्ध नागरिक के रूप में चिन्हित किया जा सकता है. ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर सरकार एनपीआर का शेड्यूल जारी करती है तो इसके विरोध का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??

बता दें कि, ऐसी खबरें आ रही हैं कि, एनपीआर के तहत क्या-क्या प्रश्न पूछे जाएंगे और किस तरह से इसे लागू किया जाएगा. वहीं इसको लेकर फिलहाल ये अभी तक तय नहीं हुआ है कि. कब तक इसे तैयार किया जाएगा. बता दें कि, एनपीआर और एनआरसी को लेकर देश में काफी बवाल हो चुका है. दिल्ली के शाहीनबाग में कई महीनों तक महिलाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ के साथ ही कई इलाकों में आगजनी की गई. इस मामले को लेकर सरकार ने अपना स्टैंड साफ कर दिया और कहा था कि, समय आने पर इसे लागू किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button