स्टेज पर डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी जल्द क्रिकेट के मैदान पर ये करती आएंगी नजर
स्टेज पर अपने डांस से हंगामा मचाने वाली जानी मानी डांसर सपना चौधरी अब क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाली हैं। सपना चौधरी आर्टिस्ट इवेंट क्रिकेट लीग (एईसीएल) के तीसरे सीजन में नजर आएंगी। यह सीजन जल्द ही वापसी करने के लिए तैयार है। सपना चौधरी के फैंस के लिए उन्हें खेल के मैदान पर देखना काफी रोमांचक होने वाला है।
एईसीएल की शुरुआत 2019 में हुई थी और पिछले दोनों सीजन में इसे बड़ी सफलता मिली है. इस लीग के पहले सीजन में 6 टीमों और दूसरे सीजन में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. एईसीएल के संस्थापक और एमडी आशीष माथुर के साथ जानी-मानी हस्तियां मीका सिंह, सपना चौधरी, हुसैन कुवार्जेवाला, मिलिंद गाबा, शिबानी कश्यप, अशोक मस्ती, तरुण दत्त और डीजे सुमित सेठी ने मिलकर एईसीएल सीजन 3 के लॉन्च की घोषणा की. इनके अलावा भी कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद थीं.
इस लीग के सभी मैच टेनिस गेंद के साथ खेले जाएंगे, जिसके लीग स्टेज में 12 ओवर और नॉकआउट स्टेज में 15 ओवर के मैच खेले जाएंगे. इसमें लगभग 16 टीमों के साथ मशहूर कलाकारों समेत 300 खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं, इस लीग के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इसमें क्रिकेट और सितारों का मेल देखने को मिलेगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :