लखनऊ : कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती सादगी और उनके विचारों पर चलने के संकल्प के साथ नम आँखों से उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर संपन्न हुयी।
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती सादगी और उनके विचारों पर चलने के संकल्प के साथ नम आँखों से उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर संपन्न हुयी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र भावविभोर होकर भारतरत्न महान नेत्री इंदिरा गांधी जी को शत-शत नमन कर रहा है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने बलिदान की सर्वोच्च मिसाल पेश की थी।
युगों-युगों तक उनके काम हमारे बीच में प्रेरणा के रूप में मौजूद रहेंगे
उन्होने कहा कि श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 20 सूत्री कार्यक्रमो की शिल्पकार, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने वाली स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को बड़े ही कृतज्ञ भाव से सम्पूर्ण राष्ट्र नमन कर रहा है और हमेशा याद करेगा और युगों-युगों तक उनके काम हमारे बीच में प्रेरणा के रूप में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
उन्होंने आगे कहा कि इन्दिरा जी ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल करवा कर भारत के बहुलतावादी समाज को एक सूत्र में पिरोने और उसके एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
विश्वपटल पर भारत की धाक और चमक उनके नेतृत्व में सदैव कायम रही
उनका लोकप्रिय नारा ‘गरीबी हटाओं’ मात्र नारा न होकर इन्हीं कार्यक्रमों का जमीनी क्रियान्वयन था जिसके चलते भारत के वंचित और गरीब गुरबा समाज को बड़ा संबल प्राप्त हुआ। स्वर्गीय गाँधी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता को बनाये रखने के लिए अपनी जान तक को न्यौछावर कर दिया। विश्वपटल पर भारत की धाक और चमक उनके नेतृत्व में सदैव कायम रही।
वह राष्ट्रनेत्री के साथ-साथ वैश्विक नेतृत्व करने वाली युगदृष्टा नेता थीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें राष्ट्र की एकता और अखंडता का सूत्रधार बताते हुए कहा कि सिक्किम का विलय कराकर उन्होंने उत्तर-पूर्व की सीमाओं को और सुरक्षित किया और भारत को और अधिक शक्तिशाली बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :