सत्ता की हनक में तहसीलदार को पीटने वाले बीजेपी के सांसद पर लगाई जाये रासुका-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

The UP Khabar 

लखनऊ : इस समय कोरोना के प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीँ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कानपुर सहित अन्य जगहों पर सरकार द्वारा किये गए इंतजाम सार्थक नहीं साबित हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है क्योकि लोगों को दूध और ब्रेड जैसी चीज़े तक नहीं मिल रही है और कानपुर  में क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण वहां रखे गए श्रमिक सड़को पर आ रहे है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए पैसो को सामने रखा जाये:-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 का गठन किया उसमे कोई खास कार्य नहीं हो रहे हैं जिससे जनता को फायदा हो। जिम्मेदार लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए पैसो को सामने रखा जाये और सरकार उन पैसो का कहाँ उपयोग कर रही है यह सब बताना चाहिए।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आज़मगढ़ में जहाँ लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहाँ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सेनेटाईज करने के लिए न ही सेनेटाइजर हैं और न ही मास्क की व्यवस्था है. जिससे वहां पर मौजूद लोगों में संक्रमण का खतरा दोगुना हो सकता है। आगे सपा सुप्रीमों ने यह भी कहा कि कानपुर के हॉस्पिटल में एम्बुलेंस की कमी है जिसके चलते एक डॉक्टर के बेटे को सही समय से इलाज नहीं मिल सका जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी।

 कन्नौज के सांसद पर लगाए रासुका :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज के सांसद ने अपनी सत्ता की हनक में वहां के तहसीलदार को पीट दिया। कारण यह था कि समय पर खाने के पैकेट नहीं पहुंच पाए थे। उस सांसद के ऊपर रासुका लगाकर कार्यवाही की जाये.

Related Articles

Back to top button