शिक्षा मंत्री को 10 करोड़ का मानहानि नोटिस, पढ़ें पूरी खबर
प्राइवेट स्कूल संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। संगठन ने मंत्री को 10 करोड़ रुपए की मानहानि की नोटिस भेज दी।
प्राइवेट स्कूल संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। संगठन ने मंत्री को 10 करोड़ रुपए की मानहानि की नोटिस भेज दी। जिसने सबको चौंका दिया। बता दें इन लोगों को शिक्षा मंत्री द्वारा निजी स्कूलों के लिए ‘धंधा’ शब्द का प्रयोग करना खासा नागवार गुजरा। जिसके विरोध में प्राइवेट स्कूल संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ यह कदम उठाया गया। हालांकि मंत्री ने अभी उन्हें कोई नोटिस न मिलने का दावा किया है।
शिक्षा मंत्री को मानहानि का नोटिस
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ प्राइवेट स्कूल संगठन की तरफ से 10 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा गया है। संगठन की प्रमुख हेमलता शर्मा के अनुसार, शिक्षा मंत्री बार बार धंधेबाज कह रहे हैं। जिसके चलते हम लोगों ने आमरण अनशन शुरू किया है। जिससे सरकार को हमारी परेशानियां पता चल सके। यदि सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हम इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
संगठन प्रमुख शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री को शब्दों को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि, निजी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं बंद करके अपने धंधे को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके द्वारा बार बार ऐसे शब्दों का उपयोग किया जा रहा है। यही कारण है कि हमने एडवोकेट के माध्यम से 10 करोड़ का नोटिस भेजा है।
शिक्षा मंत्री के मुताबिक
हालांकि इस मामले में शिक्षा मंत्री ने उन्हें नोटिस न मिलने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों द्वारा कोरोना काल में अधिक फीस वसूली के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद कर दी, जो कि बिल्कुल जायज नहीं है। उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को अनुचित बताते हुए कहा कि यदि किसी को कोई आपत्ति है तो सरकार से बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :