एक साल में सुरक्षाबलों ने इतने आतंकियों को किया ढेर, जानकर आप भी करेंगे सेना को सैल्यूट

जम्मू कश्मीर से पिछले साल धारा 370 और 35A हटने के बाद से सेना ने आतंकियों पक जबरदस्त प्रहार किया है. पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हजारों कोशिशों को सुरक्षाबलों ने नाकाम करते हुए आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया.

जम्मू कश्मीर से पिछले साल धारा 370 और 35A हटने के बाद से सेना ने आतंकियों पक जबरदस्त प्रहार किया है. पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हजारों कोशिशों को सुरक्षाबलों ने नाकाम करते हुए आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान आतंकियों से लड़ते हुए देश के तमाम सैनिक शहीद हो गए.लेकिन फिर भी पाकिस्तान के दहशतगर्द मसूंबों पर पानी फिर गया. गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नगरोटा में राजमार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तभी उसमें छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ट्रक में चार आतंकवादी थे जो लगातार फायरिंग करने लगे. सुरक्षाबलों ने करारा जवाब देते हुए चारों आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें फायरिंग होने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

आइये आपको बताते हैं साल 2020 जनवरी से लेकर अबतक कितने आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में इन आतंकियों को ढेर किया है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में भले ही कमी आई हो, लेकिन पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ बढ़ी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 5 अगस्त 2019 से 2 जुलाई 2020 तक पाकिस्तान की तरफ से 176 बार घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसमें से 111 में आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब भी रहे।

252 दिनों में ही सेना 180 से ज्यादा आतंकियों को मार चुकी है

आतंकी भले ही घुसपैठ करने में कामयाब हो जाते हों, लेकिन सेना उन्हें मार ही देती है। यही वजह है कि इस साल 1 जनवरी से 9 सितंबर तक 252 दिनों में ही सेना 168 आतंकियों को मार चुकी है. वहीं साल 2019 में 365 दिनों में 157 आतंकी मारे गए थे।

मनमोहन के 10 सालः 9739 घटनाएं हुईं, 4005 आतंकी मरे

मनमोहन सिंह का कार्यकाल मई 2004 से मई 2014 तक रहा। 2004 से 2013 तक के आंकड़े देखें तो इन 10 सालों में 9,739 आतंकी घटनाएं हुईं जिसमें 4,005 आतंकी मारे गए। 1,055 जवान शहीद हुए और 2,081 आम लोगों की जान गई। मनमोहन के 10 साल में हर दिन औसतन 2 से ज्यादा आतंकी घटनाएं हुईं और हर दिन 1 आतंकी मारा गया।

मोदी के 6 सालः 2302 घटनाएं हुईं, 995 आतंकी मरे

मई 2014 से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उनके अब तक के 6 साल यानी 2014 से लेकर 2019 तक आतंक की 2,302 घटनाएं हुईं, जिसमें 995 आतंकी मारे गए। 419 जवान शहीद हुए और 177 आम नागरिकों की जान गई। मोदी सरकार के 6 साल में हर दिन औसतन 1 आतंकी घटना हुई और हर दो दिन में 1 आतंकी मारा गया।

Related Articles

Back to top button