बिहार के शिक्षा मंत्री ने शपथ लेने के तुरंत बाद दिया इस्तीफा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री के पद की शपथ लेने के तुरंत बाद मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. शिक्षा मंत्री मेवालाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिसके चलते उन्हें सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटा दिया गया था.

बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री के पद की शपथ लेने के तुरंत बाद मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया. शिक्षा मंत्री मेवालाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिसके चलते उन्हें सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटा दिया गया था. वहीं अब नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर विपक्षियों ने मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद नीतीश कुमार को बैकफुट पर जाना पड़ा और मेवालाल ने पद से इस्तीफा दे दिया.

मंत्री पद संभालने के बाद आरोपों से घिरे मेवालाल ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मैं भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में संलिप्त नहीं रहा हूं। उन्‍होंने यह भी कहा था कि अभी तक उनपर किसी भी मामले में कार्रवाई नहीं हुई है, ऐसे में उन्हें कैसे आरोपित बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ममता ‘दीदी’ की इस आदत के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, रोज खाने में लेती हैं…

बता दें कि, साल 2012 में सबोर कृषि विश्वविद्यालय में 161 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था. इस नियुक्ति में पात्र अभ्यर्थियों को दरकिनार करते हुए चहेते लोगों को पद पर तैनाती दे दी गई थी. जिन लोगों को नौकरी दी गई थी उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) भी नहीं पास किया था. जब ये धांधली का मामला सामने आया था उस समय विश्वविद्यालय के कुलपति मेवालाल थे. इस फर्जीवाड़े की शिकायत तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद से की गई जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल ने एक्शन लिया था.

Related Articles

Back to top button