कोरोना से बचाव के लिए ट्रिपल लेयर मास्क बनाकर मुफ्त में बाँट रही है यह युवती
फतेहपुर :जहाँ एक तरफ कोरोना के प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह सील कर दिया है जिससे लोग अपने घरो के बहार नहीं निकल सकते है ऐसे यह लड़की खादी के मास्क बनाकर मुफ्त में बाँट रही है।
क्या है पूरा मामला :
मामला फतेहपुर शहर के चित्रांश नगर में रहने वाली रिंकी का है जो खादी आश्रम से सूती कपडा मंगा कर उनका ट्रिपल लेयर वाला मास्क बनाती है और बाद में यह सभी मास्क जरुरतमंदो में मुफ्त में बाँट देती है। घर पर हाथ से चलाने वाली सिलाई मशीन है जिससे वह दिनभर में 150 से लेकर 200 मास्क प्रतिदिन बनाती है इसके साथ वह इन मास्क को मलिन बस्ती या गरीब लोगों में जाकर बाटती है और सोशल डिस्टेंस के बारे में लोगों को बताती है। लोगो को कोरोना के खतरे के बारे में अवगत कराती है इसके साथ मास्क लगाने के फायदे भी बताती है।
लकवा बिमारी से ग्रसित है माँ :
रिंकी की माँ को लकवा की बीमारी है जिसके कारण वह चल फिर नहीं सकती है इसके बावजूद रिंकी लोगो की लगातार मदद कर रही है। इस काम में रिंकी का सहयोग करने वाले राजेश पटेल बताते है कि लॉकडाउन के कारण खादी भण्डार से कपड़ा लाने में रिंकी को काफी दिक्कत होती थी जिसके वह खुद खादी आश्रम से कपड़ा लाकर रिंकी को देते है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :