आजमगढ़ मंडलायुक्त ने किया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंडलीय चिकित्सालय का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली तमाम शिकायतों की जांच करा कर उस पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।

आजमगढ़ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंडलीय चिकित्सालय का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली तमाम शिकायतों की जांच करा कर उस पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। साथ ही दलालों पर अंकुश लगाने व बाहर से दवा लिखने पर भी सीएमओ से जांच कराने की बात कही।

मंडलायुक्त के अचानक मंडलीय चिकित्सालय पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टरों व कर्मियों में हड़कंप मच गया कमिश्नर ने वहां पर पहुंचते ही साफ सफाई का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्‍टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर …

इसके बाद वहां पर मौजूद अटेंडेंस रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान कई डॉक्टर के अनुपस्थित मिलने पर उनके अवकाश प्रार्थना पत्र को भी सामने ले आना का निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके जी सिंह को दिया।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??

कमिश्नर ने मरीजों के वार्ड के भी हालात का जायजा लिया। इस दौरान कई जगह दीवारों में कमियां मिली जिसको जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। बजट की कमी पर उसको पूरा करने का भरोसा दिया। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की।

इस दौरान दलालों की सक्रियता व बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।अस्पताल में मौजूद दवा स्टॉक में भी मेंटेनेंस को लेकर असंतोष जताया और उसके बारे में सारी डिटेल को तलब किया अन्य शिकायतों पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – अमन गुप्ता 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

Related Articles

Back to top button