यूपी पुलिस भर्ती 2016: बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को लेकर जारी की ये सूचना…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने घुड़सवार, फायरमैन और जेल वार्डर पुलिसकर्मियों की भर्ती परीक्षा के लिए 10 जिलों में केंद्रों का निर्धारण कर दिया है. यह परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने घुड़सवार, फायरमैन और जेल वार्डर पुलिसकर्मियों की भर्ती परीक्षा के लिए 10 जिलों में केंद्रों का निर्धारण कर दिया है. यह परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी. इसके लिए 401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 और 20 दिसंबर को कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आईजी एवं अपर सचिव (भर्ती) विजय भूषण ने बताया कि ये परीक्षा केंद्र आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में बनाए गए हैं. सभी कैंडिडेट्स को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.
चित्रकूट : मासूम बच्चों को हवस का शिकार बना अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वाला सिंचाई विभाग का जेई निलंबित
आपको बतादें कि इस भर्ती का विज्ञापन 2016 में जारी किया गया था और सभी कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन किये थे. जो कैंडिडेट्स ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये जायेंगें उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण {पीईटी} होगा, इसके लिए बाद में तारीख की घोषणा की जाएगी. जो कैंडिडेट्स पीईटी परीक्षा में सफल होंगें. उन कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन भी किया जायेगा.
इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद भरें जायेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :