उन्नाव : छठ पर्व के दृष्टिगत आनन्द घाट का डीएम ,एसपी ने किया निरीक्षण
कोविड काल में छठ पर्व पर सावधानी बरतना आवश्यक-डीएम
उन्नाव । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को छठ पर्व के दृष्टिगत आनन्द घाट का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि छठ पर्व लोक आस्था के साथ ही, प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है।
पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व भी है। इस दृष्टिगत घाट की साफ-सफाई, ब्लीचिंग, चूना आदि का छिडकाव किया जाये। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
महिलाओं के लिये गंगाघाट पर कपड़े बदलने की व्यवस्था की जाये
जिलाधिकारी ने गंगा घाट पर धार्मिक गुरूओें, सन्तों के साथ छठ पर्व के आयोजन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मौके पर सभी धर्म गुरूओं से वार्ता कर उनके भी सुझाव लियें। उन्होंने गंगाघाट पर सुरक्षा की दृष्टि से मजिस्ट्रेट व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनाती के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिये गंगाघाट पर कपड़े बदलने की व्यवस्था की जाये।
ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर
विद्युत हेतु जनरेटर, कूड़ादान अवश्य रखा जायंे। घाट पर कन्ट्रोलरूम की व्यवस्था की जाये। उन्होंने ई0ओ0 को निर्देश दिये कि नगर में जहां जहां लोग छट पूजा घरों में कर रहेें है वहा की भी साफ-सफाई की व्यवस्था की जायें। उन्होंने ई0ओ0 को निर्देशित करते हुुये कहा कि घाट पर सफाई कर्मी की ड्यूटी पर्याप्त होनी चाहियें।
पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान
उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन पूरी तरह से पालन किया जाये। इस त्योहार के दौरान व्यापक सावधानी बरतना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत उन्होंने संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पश्चात पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
उन्होंने समिति से आग्रह किया है कि वे मास्क, सेनीटाईजर की व्यवस्था रखे और सोशलडिस्टेसिंग का पालन करें। स्वास्थ्य टीम द्वारा 2500.00 मास्क/सेनीटाईजर की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन द्वारा भी मास्क व सेनीटाईजर की व्यवस्था की जा रही है प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क अवश्य बनाये जायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शुक्लागंज, क्षेत्राधिकारी, भारी पुलिस बल, धार्मिक गुरू/सन्त आदि उपस्थित रहे
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :