महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती आज, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी ….
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी ....ये पंक्तियाँ तो अपने भी अपने बचपन में पढ़ीं होंगी। आज महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। झाँसी में आज गुरुवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर बाइक रैली निकाली गई ।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी ….ये पंक्तियाँ तो अपने भी अपने बचपन में पढ़ीं होंगी। आज महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। झाँसी में आज गुरुवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर बाइक रैली निकाली गई । यह रैली रानी के किले के पास से निकाल कर झाँसी के पूरे शहर में निकाली गई। इतना ही नहीं आज रानी का जन्मदिन के मौके पर पूरी झाँसी में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर …
बता दें महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ। इनके पिता मोरोपंत ताम्बे चिकनाजी अप्पा के आश्रित थे। इनकी माता का नाम भागीरथी बाई था। महारानी के पितामह बलवंत राव के बाजीराव पेशवा की सेना में सेनानायक होने के कारण मोरोपंत पर भी पेशवा की कृपा रहने लगी। लक्ष्मीबाई अपने बाल्यकाल में मनुबाई के नाम से जानी जाती थीं।
झांसी के कोने-कोने में आनंद की लहर प्रवाहित हुई
इधर सन् 1838 में गंगाधर राव को झांसी का राजा घोषित किया गया। वे विधुर थे। सन् 1850 में मनुबाई से उनका विवाह हुआ। सन् 1851 में उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। झांसी के कोने-कोने में आनंद की लहर प्रवाहित हुई, लेकिन चार माह पश्चात उस बालक का निधन हो गया।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
सारी झांसी शोक सागर में निमग्न हो गई। राजा गंगाधर राव को तो इतना गहरा धक्का पहुंचा कि वे फिर स्वस्थ न हो सके और 21 नवंबर 1853 को चल बसे। यद्यपि महाराजा का निधन महारानी के लिए असहनीय था, लेकिन फिर भी वे घबराई नहीं, उन्होंने विवेक नहीं खोया। राजा गंगाधर राव ने अपने जीवनकाल में ही अपने परिवार के बालक दामोदर राव को दत्तक पुत्र मानकर अंगरेजी सरकार को सूचना दे दी थी। परंतु ईस्ट इंडिया कंपनी की सरकार ने दत्तक पुत्र को अस्वीकार कर दिया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :