रसोई गैस सिलेंडर में लगी भयानक आग पर कैसे पाएं काबू, ये है सबसे आसान तरीका
घर में खाना बनाते वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, आग लगने से गैस सिलिंडर फट सकता है। ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने के कई आसान तरीके हैं।
घर में खाना बनाते वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, आग लगने से गैस सिलिंडर फट सकता है। ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने के कई आसान तरीके हैं। जिसे इस्तेमाल कर बड़े हादसे को टाला जा सकता है।
अगर गैस का रिसाव एक दिशा में हो रहा है और एक ही दिशा में आग लगी है तो आप दूसरी तरफ से रेग्यूलेटर बंद कर सकते हैं लेकिन अगर आग चारों तरफ फैल गई है तो इस स्थिति में रेग्यूलेटर को बंद करना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस स्थिति से निपटना भी आसान हैं। इसके लिए घर में पड़ी कोई भी बेडशीट या चादर ले लें उसे पानी से गीला कर लें। इसके बाद इस गीली बेडशीट को अंदर की तरफ हाथ करके पकड़े क्योंकि अगर आपके हाथ बाहर होंगे तो वे झुलस सकते हैं। इसके बाद जिस सिलेंडर से आग निकल रही है उसके चारों तरफ गीली बेडशीट को लपेट दें। आग फौरन बुझ जाएगी।
आप इस आसान उपाय से सिलेंडर से निकल रही आग तो बुझा देंगे लेकिन ध्यान रहे कि रेग्यूलेटर अभी भी बंद नहीं हुआ है तो इस स्थिति में थोड़ा सा चादर सिलेंडर पर से हटाएं और बिना एक पल गंवाए रेग्यूलेटर बंद कर दें। इस आसान तरीके से सिलेंडर से निकल रही आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है और किसी भयानक हादसे को भी टाला जा सकता है।
ये बातें जानें…
सिलिंडर के आस-पास रखी जलने वाली चीजों को वहां से तुरंत हटा देना चाहिए।
अगर आग पर काबू पाना मुश्किल तो सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित कर देना चाहिए।
कभी भी सिलेंडर आग लगने से फटता नहीं है। धमाका बाहरी हीट से होता है।
हर रात को गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करकर ही सोना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :