गाजियाबाद : बीजेपी विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, हत्यारों को बचाने के लिए बेगुनाहों को गिरफ्तार कर रही पुलिस

गाजियाबाद में सत्ताधारी विधायक ने अपने मामा के हत्याकांड पर सवाल उठा दिए हैं।

गाजियाबाद में सत्ताधारी विधायक ने अपने मामा के हत्याकांड पर सवाल उठा दिए हैं। गाजियाबाद से मुरादनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजीत पाल त्यागी ने गाजियाबाद पुलिस पर बहुत बड़े सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक पुलिस गुमराह करने के लिए ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है कि जिसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें – ये है गृह मंत्री अमित शाह की छोटी सी लव स्टोरी

गाजियाबाद में 9 अक्टूबर को हुए नरेश त्यागी हत्याकांड में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजीत पाल त्यागी पहली बार पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए । उनके मुताबिम गाजियाबाद पुलिस उनके मामा नरेश त्यागी का हत्याकांड जैसा की एबीपी न्यूज़ ने बताया था कि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी को इस मामले में हिरासत में रखा है तो विधायक ने बताया कि पुलिस ने उनकी बात जितेंद्र त्यागी से करवाई जिसका वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास है कि जब खुद एसपी सिटी अपनी गाड़ी में बैठाकर विधायक को ले गए थे लेकिन विधायक ने बताया कि पुलिस बेवजह किसी को फंसा रही है। जबकि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है

बीजेपी विधयक का जवाब इसके अलावा मृतक नरेश के बेटे अभिषेक त्यागी पहली बार मीडिय के सामने आए उन्होंने भी पुलिस की कहानी पर सवाल उठाए।विधायक और अभिषेक त्यागी दोनों ने बताया कि पुलिस जबरदस्ती किसी फर्जी आदमी को हत्याकांड में फंसा रही है दोनों के मुताबिक पुलिस ने कोई ऐसी कहानी तैयार कर रखी है जिसमे कोई भी फंस जाए।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button